Samajwadi Party के सांसद Azam Khan को भेजा गया जेल, बुधवार को किया था सरेंडर | वनइंडिया हिंदी

2020-02-26 476

Samajwadi Party MP Azam Khan, his wife Tanzeen Fatima and son Abdullah Azam were sent to seven days judicial custody after they surrendered in the district court on Wednesday.The next hearing of the case will be on March 2.The Khan family had been ignoring summons by the courts in various cases lodged against them.

समाजवादी पार्टी के नेता व रामपुर से सांसद आजम खान को 2 मार्च तक लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, आजम खान ने बुधवार को कोर्ट में सरेंडर किया था, आजम खान ने पत्नी तंजीम फातिमा, बेटे अब्दुल्ला आजम के साथ सरेंडर किया, कोर्ट ने तीनों को 2 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

#AzamKhan #SamajwadiParty #AzamKhaninJail